मामूली विवादों से क्षुब्ध तीन विवाहिताओं ने खाया विषाक्त
Firozabad News - महिलाओं के बीच बढ़ते घरेलू विवादों के कारण तीन विवाहिताओं ने आत्महत्या का प्रयास किया। सविता देवी ने कीटनाशक का सेवन किया, जबकि अंजलि ने विषाक्त पदार्थ लिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,...
छोटे-छोटे विवाद पर महिलाएं जान देने पर आमादा हो रही हैं। बुधवार को जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अंतर्गत तीन विवाहिताओं ने परिवार में होने वाली कलह के बाद में विषाक्त खाकर जान देने का प्रयास किया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। थाना नारखी क्षेत्र के गांव खुशालपुर निवासी 38 वर्षीय सविता देवी पत्नी हरी बाबू ने गृहकलह के चलते कीटनाशक का सेवन कर लिया। बताया जाता है कि परिवार में किसी बात पर उसका विवाद हो गया था। सविता के अचेत होने पर परिवार में अफरा-तफरी मच गई। परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए उसको सरकारी ट्रांमा सेंटर लेकर आए हैं। वहीं थाना उत्तर के मोहल्ला टापा चौराहा निवासी 20 वर्षीय अंजलि पत्नी आशू का परिवार में विवाद हो गया था। विवाद होने के बाद क्षुब्ध अंजली ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे वह बेहोश हो गई। उसकी हालत देख परिवारीजन घबरा गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।