गैर जनपदों, राज्यों से आईं महिलाओं ने डाल दिला डेरा
Firozabad News - फिरोजाबाद में, प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा सुनने के लिए महिलाएं दो दिन पहले से पांडाल में डेरा डालकर बैठ गईं। अव्यवस्थाओं के कारण उन्हें नहाने और शौचालय की परेशानियों का...
फिरोजाबाद। प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के मुख से शिव महारपुराण को सुनने के लिए आने वाली महिला भक्त कथा से दो दिन पहले से ही पांडाल में डेरा डालकर बैठ गई हैं। हालांकि पांडाल में काम चलने और सोमवार से कथा शुरू होने से अब उनको अव्यवस्था का शिकार होना पड़ गया। नहाने की व्यवस्था से लेकर शौचालय तक के लिए वे परेशान रहीं। इतना ही नहीं खाने का जो स्टाक उनके पास था वह खत्म होने से परेशान दिखीं। महिलाओं का कहना है कि उनको तो यह पता था कि कलश यात्रा के बाद शिव महापुराण की कथा शुरू हो जाएगी। लेकिन यहां आने पर शनिवार को पता चला कि कलश यात्रा रविवार को है और प्रदीप मिश्रा सोमवार को आएंगे। अगर उनको यह जानकारी होती कि कलश यात्रा के बाद कोई कथा का शुभारंभ रविवार को नहीं होगा तो वे रविवार को ही अपने घरों से निकलतीं।
आसपास के गांव और घर बने शरणस्थल
भले ही आयोजकों द्वारा शिवमहापुराण स्थल पर व्यवस्थाएं पुरी नहीं की गई हों लेकिन जो श्रद्धालु बाहर से आ गई हैं उन महिलाओं को नहाने की दिक्कत को आसपास के गांव और कुछ मकान जो कथा स्थल से थोड़ी दूरी पर बने हैं वे मददगार साबित हो रहे हैं। महिलाओं ने इन घरों के परिवारों से बात कर अपनी समस्या को रखा तो महिलाओं को नहाने की व्यवस्था हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।