महिला ने फांसी लगाकर दी थी जान, पीएम में खुलासा
Firozabad News - नगला पोहपी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। जिसमें महिला की फांसी लगाने से मौत होना...
नगला पोहपी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। जिसमें महिला की फांसी लगाने से मौत होना पाया गया है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सीओ मामले की विवेचना कर रहे हैं।
बताते चलें कि गुरुवार को नगला पोहपी में रुचि यादव पत्नी आशीष कुमार यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के भाई सुभाष ने ससुरालियों पर दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया था। जबकि ससुरालियों का कहना था कि बिजली के करंट से मौत हुई है। घटना के बाद ससुरालीजन फरार हो गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के भाई की ने पति आशीष, ससुर उदयवीर, सास गुरुमाला, ननद रूबी, राखी के खिलाफ गला दबाकर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर का कहना है कि महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत आई है। अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।