Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsWoman hanged herself to death revealed in PM

महिला ने फांसी लगाकर दी थी जान, पीएम में खुलासा

Firozabad News - नगला पोहपी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। जिसमें महिला की फांसी लगाने से मौत होना...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 5 March 2021 06:30 PM
share Share
Follow Us on

नगला पोहपी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। जिसमें महिला की फांसी लगाने से मौत होना पाया गया है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सीओ मामले की विवेचना कर रहे हैं।

बताते चलें कि गुरुवार को नगला पोहपी में रुचि यादव पत्नी आशीष कुमार यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के भाई सुभाष ने ससुरालियों पर दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया था। जबकि ससुरालियों का कहना था कि बिजली के करंट से मौत हुई है। घटना के बाद ससुरालीजन फरार हो गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के भाई की ने पति आशीष, ससुर उदयवीर, सास गुरुमाला, ननद रूबी, राखी के खिलाफ गला दबाकर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर का कहना है कि महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत आई है। अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें