मायके में विवाहिता की फांसी लगने से मौत
Firozabad News - थाना रसूलपुर क्षेत्र में 21 वर्षीय विवाहिता नीलम की मायके में फांसी लगने से मौत हो गई। मायकेवालों का आरोप है कि ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर नीलम का उत्पीड़न करते थे। नीलम तीन महीने से...

थाना रसूलपुर क्षेत्र में मायके में रह रही एक विवाहिता की फांसी लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया है। शांति नगर निवासी 21 वर्षीय नीलम की शादी थाना सिरसागंज के नगला मांधाता निवासी कमलेश के साथ 3 वर्ष पूर्व हुई थी। मायके वालो का आरोप है कि नीलम के ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर नीलम का उत्पीड़न करते थे। बताया है कि उसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।
नीलम तीन माह से अपने मायके शांति नगर में रह रही थी। उसकी शनिवार की रात फांसी लगने से मौत हो गई। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।