करंट से मृत महिला के परिजनों को मुआवजा देने की मांग
फिरोजाबाद थाना फरिहा क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन विद्युत करंट से मृत महिला के परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया। लोगों ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा...
फिरोजाबाद थाना फरिहा क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन विद्युत करंट से मृत हुई एक महिला के परिवारीजनों को मुआवजा दिलाने को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर कुछ लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। भाजपा नेता शिवकुमार राठौर ने जिलाधिकारी को बताया कि रक्षाबंधन वाले दिन थाना फरिहा क्षेत्र के अंतर्गत गांव अकबरपुर में मलूकी देवी की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ जिसके लिए संबंधित विभाग के उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता तथा लाइनमैन के खिलाफ तत्काल प्रभाव से हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके अलावा मृत महिला के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 20 लाख रुपये की मदद तथा राइफल द्वारा जान से मारे जाने की धमकी देने वाले लाइनमैन का लाइसेंस निरस्त किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।