Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादWoman Electrocuted on Raksha Bandhan Family Demands Compensation and Action Against Negligent Officials

करंट से मृत महिला के परिजनों को मुआवजा देने की मांग

फिरोजाबाद थाना फरिहा क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन विद्युत करंट से मृत महिला के परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया। लोगों ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 27 Aug 2024 11:37 AM
share Share

फिरोजाबाद थाना फरिहा क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन विद्युत करंट से मृत हुई एक महिला के परिवारीजनों को मुआवजा दिलाने को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर कुछ लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। भाजपा नेता शिवकुमार राठौर ने जिलाधिकारी को बताया कि रक्षाबंधन वाले दिन थाना फरिहा क्षेत्र के अंतर्गत गांव अकबरपुर में मलूकी देवी की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ जिसके लिए संबंधित विभाग के उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता तथा लाइनमैन के खिलाफ तत्काल प्रभाव से हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके अलावा मृत महिला के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 20 लाख रुपये की मदद तथा राइफल द्वारा जान से मारे जाने की धमकी देने वाले लाइनमैन का लाइसेंस निरस्त किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख