ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौत, मचा कोहराम
Firozabad News - नगला हिंडल के निकट एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवती की मौत से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। काफी देर तक युवती का शव लावारिस...
नगला हिंडल के निकट एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवती की मौत से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। काफी देर तक युवती का शव लावारिस अवस्था में पड़ा रहा। बाद में परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
ऋतु 22 पुत्री राजू निवासी नगला गुलाल थाना नगला खंगर हाल निवासी मेला बाग बीएससी कर चुकी थी। वह किसी कार्य से गई थी। युवती रेलवे लाइन को पार कर रही थी तभी वह राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवती के शरीर के टुकड़े हो गए। हादसे के बाद जब लोगों ने युवती के शव को पड़े देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। युवती का शव काफी देर तक लावारिश अवस्था में पड़ा रहा। इस दौरान पुलिस भी शव की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही थी। दूसरी ओर जब युवती घर नहीं आई तो परिजन भी ढूंढते हुए मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने युवती के शव की शिनाख्त की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। युवती अपने तीन बहन-भाइयों में सबसे बड़ी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।