डायरियाग्रस्त आनन्दनगर में छोड़ा जेड़ाझाल का पानी

नगर के डायरियाग्रस्त आनंद नगर, झलकारी नगर के अलावा ककरऊ में शनिवार को सुबह गंगाजल की आपूर्ति कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई। पेयजलापूर्ति प्रारंभ होने से पूर्व पाइप लाइनों को क्लोरीन के साथ साफ किया...

हिन्दुस्तान टीम फिरोजाबादSat, 3 Aug 2019 05:31 PM
share Share

नगर के डायरियाग्रस्त आनंद नगर, झलकारी नगर के अलावा ककरऊ में शनिवार को सुबह गंगाजल की आपूर्ति कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई। पेयजलापूर्ति प्रारंभ होने से पूर्व पाइप लाइनों को क्लोरीन के साथ साफ किया गया। इाके बाद में जलकल, जलनिगम के अधिशासी अभियंताओं ने लीकेज एवं गंदे पानी की जांच की।

क्षेत्र में पेयजलापूर्ति से पूर्व ही सुबह छह बजे जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता चंदन सिंह एवं जलनिगम के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार मोहल्ला आनंद नगर पहुंच गए। दोनों ही अधिकारियों ने गंगाजल की सप्लाई से पूर्व पाइप लाइनों को क्लोरीन से साफ कराया। पानी की सप्लाई होते ही दोनों अधिकारियों ने पाइप लाइनों की लीकेज एवं गंदे पानी पर निगरानी करना करना शुरू कर दिया। आनंद नगर के अलावा दोनों अधिकारियों ने झलकारी नगर, ककरऊ में भी पानी की गुणवत्ता को देखा। इसके बाद अधिकारियों ने वह स्थान भी देखे जहां लीकेज समस्या की शिकायतें थीं।

एक घर में मिली गंदे पानी की आपूर्ति

निरीक्षण के दौरान दोनों ही अधिकारियों को एक मकान में गंदे पानी की आपूर्ति होते दिखाई दी। अधिकारियों के निर्देश तत्काल कर्मियों को बुलाकर पाइप लाइन का निरीक्षण कराया गया। स्थिति का पता लगने के बाद लीकेज समस्या को ठीक करा दिया गया।

अन्य मोहल्लों में भी सफाई कार्य जारी

डायरियाग्रस्त आनंद नगर, झलकारी नगर के अलावा ककरऊ के अलावा नगर के अन्य मोहल्लों में भी क्रमबद्ध तरीके से पाइप लाइनों की सफाई का काम लगातार जारी है। जलनिगम के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार ने बताया है कि पाइप लाइनों से पहले उस क्षेत्र के ओवरहैड टैंक और भूमिगत जलाशयों की सफाई कराई जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें