पाइप लाइन फटने से मंडराया सड़क धंसने का खतरा
Firozabad News - पानी की पाइप लाइन फटने से सर्विस रोड के धंसने का खतरा उत्पन्न हो गया है। हजारों लीटर पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। जलकल महाप्रबंधक ने पीडब्ल्यूडी विभाग को पाइप लाइन...
पानी की पाइप लाइन फटने से सर्विस रोड के धंसने का खतरा होने लगा है। पाइप लाइन फटने से जहां रोजाना हजारों लीटर पीने का पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है तो वहीं हर समय हादसे की आशंका व्याप्त होने लगी है। मामला रसना टॉकीज के सामने सर्विस रोड का बताया का है। पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड (पीडब्ल्यूडी विभाग) द्वारा सड़क खुदाई का कार्य किया था जिसके दौरान पानी की पाइप लाइन फट गई। पाइप लाइन फटने से इसका पानी सड़क के अंदर ही अंदर चलने लगा। इसकी जानकारी जब हुई जब यह पानी सड़क पर आकर बहने लगा। क्षेत्रीय लोगों द्वारा तत्काल इसकी जानकारी जलकल विभाग के कंट्रोल रूम को दी गई इसके साथ कई लोगों ने इस संबंध में जलकल महाप्रबंधक तारकेश्वर पांडे को अवगत कराया।
शुक्रवार को जलकल महाप्रबंधक ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता को दूसरी बार पत्र के माध्यम से मामले से अवगत कराया है। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए हैं कि वह सड़क धंसने से पहले ही पाइप लाइन लीकेज को ठीक कराएं। आसपास के लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।