झमाझम बारिश से जलभराव, आईं दिक्कतें
Firozabad News - मंगलवार की देर रात से बुधवार की सुबह तक हुई झमाझम बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। जगह-जगह जलभराव होने से लोग जहां के तहां कई घंटे तक फंसे रहे। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गली मोहल्लों तक केवल पानी...
मंगलवार की देर रात से बुधवार की सुबह तक हुई झमाझम बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। जगह-जगह जलभराव होने से लोग जहां के तहां कई घंटे तक फंसे रहे। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गली मोहल्लों तक केवल पानी ही पानी नजर आ रहा था। सफाईकर्मी पानी निकासी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बारिश के आसार मंगलवार देर रात को ही नजर आने लगे थे। रात में कुछ देर थमने के बाद सुबह लगभग पांच बजे बारिश का क्रम फिर शुरू हो गया। रिमझिम बारिश ने देखते ही देखते झमाझम का रूप धारण कर लिया। लगभग एक घंटे तक हुई बारिश से पूरे शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गली मोहल्लों में पानी ही पानी नजर आ रहा था।
सबसे बुरे हालात शहर के निचले आबादी वाले क्षेत्रों के थे जहां लोग जलभराव के कारण अपने घरों में कैद हो गए। कुछ मोहल्लों की बात छोड़ दें बाकी अन्य मोहल्लों में एक जैसा ही हाल दिखाई दे रहा था। जलभराव के कारण सफाई कर्मचारी सफाई की जगह पानी की निकासी करते देखे गए। नगर आयुक्त विजय कुमार जलभराव की स्थिति की जानकारी फोन द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों से बेटे रहे तथा उन्हें निर्देशित भी किया।
कई लोगों के घरों में घुसा पानी
कई इलाकों में हालात ऐसे थे के नाले-नालियों का पानी उफन कर घरों में भी घुस गया। मोहल्ला तिलक नगर, बौद्धाश्रम मार्ग, लोहिया नगर, सुभाष कॉलोनी, रैपुरा मार्ग, झलकारी नगर, आनंद नगर, ककरऊ, मुस्लिम क्षेत्रों में मोहल्ला हशमत नगर, आकाशवाणी रोड समय लगभग आधा दर्जन इलाकों की ऐसी ही हालत देखी गई।
निगम कार्यालय में हुआ जलभराव
जलभराव से नगर निगम कार्यालय भी नहीं बच सका। नगर निगम परिसर में काफी देर तक जलभराव की स्थिति बनी रही। इसी तरह के हालात गांधी पार्क में भी नजर आए।
जलभराव में फंसकर कई वाहन हुए बंद
जिन लोगों ने जबरन जलभराव के दौरान अपने वाहनों को निकालने का प्रयास किया वह बीच में ही बंद हो गए। बाद में वाहन स्वामियों को अपने वाहन खींच कर घर तक ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।