Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsWater Crisis Deepens in Firozabad s Tilak Nagar Residents Struggle for Supply

तिलकनगर में दिनों-दिन गहरा रहा पेयजल संकट

Firozabad News - फिरोजाबाद के मोहल्ला तिलकनगर में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। लोग एक सप्ताह से पानी के लिए तरस रहे हैं और टैंकरों के माध्यम से पानी जुटा रहे हैं। जलकल विभाग ने बताया कि समस्या को हल करने में लगभग 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 24 Sep 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद मोहल्ला तिलकनगर में पेयजल संकट दिनों-दिन गहराता जा रहा है। लगभग एक सप्ताह से लोग पानी को तरस रहे हैं। सुबह और शाम पानी की सप्लाई न मिलने के कारण लोग अपने प्रयासों से किसी तरह अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। पानी की सप्लाई बाधित होने के कारण लोग अब टैंकरों के माध्यम से अपने प्यास बुझाने को मजबूर है। पिछले पांच दिन से तिलकनगर में पानी से भरे टैंकरों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। लोग अपनी टंकियां भरने के साथ-साथ पानी को पीने के काम ला रहे हैं। सुबह और शाम क्षेत्र में टैंकर दौड़ते दिखाई देते हैं। सुभाष कॉलोनी के लोग पानी के लिए अपनी रातें खराब कर रहे हैं। पानी को लेकर सबसे अधिक परेशानी मजदूर वर्ग के लोगों को हो रही है।

इनसेट

20 दिन रहेगा पानी का संकट

जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता तारकेश्वर पांडे का कहना है कि तिलकनगर में पानी के संकट को दूर करने में लगभग 20 दिन लगेंगे। मोहल्ले में नलकूप लगाने का कार्य शुरू कर दिया है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें