बूथों पर बैठे बीएलओ, फॉर्म जमा करने पहुंचे मतदाता
मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत फिरोजाबाद में शनिवार को बीएलओ ने बूथ पर जाकर नए मतदाताओं के फॉर्म जमा किए। विशेष अभियान रविवार को भी जारी रहेगा। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने...
मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को विशेष दिवस पर सुबह से ही फिरोजाबाद बीएलओ अपने-अपने बूथ पर पहुंच गए। दिन भर बीएलओ ने बूथ पर बैठ कर मतदाताओं के फॉर्म जमा किए। इस दौरान नए मतदाताओं के साथ में अन्य मतदाताओं ने भी अपने फॉर्म जमा किए। मतदाता सूची संक्षिप्त पुनिरीक्षण का विशेष अभियान रविवार को भी जारी रहेगा। विशेष अभियान के तहत बीएलओ को बूथ पर मौजूद रहकर नए मतदाताओं के फॉर्म भरवाने थे तथा फॉर्म को जमा भी करना था। सुखमलपुर निजामाबाद की भाग संख्या 315 की बीएलओ विनीता के पास में दोपहर तक दो फॉर्म नंबर छह जमा हो चुके थे तो एक फॉर्म नंबर आठ भी आया था। इस दौरान यहां पर सुपरवाइजर ललित शर्मा भी उपस्थित रहे। वहीं टापा पैठ स्थित शेल्टर होम के भाग संख्या 319 के बीएलओ योगेंद्र कुमार के पास चार फॉर्म छह दोपहर तक आ चुके थे तो वहीं भाग संख्या 318 बीएलओ रीना पचौरी के पास भी दो फॉर्म नंबर छह पहुंचे। 317 की बीएलओ करिश्मा के पास भी दो फॉर्म नंबर छह पहुंचे।
इधर विशेष अभियान पर ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने भी बूथों पर पहुंच कर जानकारी हासिल की एवं नए मतदाताओं को इस अवसर पर जागरूक किया। उन्होने बूथ पर पहुंचने वालों को पंपलेट बांटते हुए फॉर्म नंबर छह तथा आठ की जानकारी देते हुए कहा कि लोगों के लिए मतदाता बनने का सुनहरा मौका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।