गांवों में तेजी से फैल रहा है वायरल फीवर
शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र की टीम ने इमलिया और अन्य गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों की जांच की। गंभीर बीमारियों के लिए खून के...
शहरों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र टूंडला के अंतर्गत गांव इमलिया के अलावा कई अन्य गांव में सैकड़ो लोग बुखार के अलावा विभिन्न बीमारियों की चपेट में हैं। बीते दिनों की तरह गांव इमलिया में गुरुवार को भी स्वास्थ्य शिविर लगा मरीजों को दवाएं विपरित की तथा गंभीर रूप से बीमार लोगों की जांच को खून के सैंपल लिए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगला सिंघी, पचोखरा, कुतकपुर में भी स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों स्वास्थ्य परीक्षण किया। कईयों की जरूरत होने पर डेंगू एवं मलेरिया संबंधी जांच की गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीडी अग्रवाल ने भी शिविरों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अलग-अलग गांव में 100 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।