इमलिया गांव में फैला बुखार, दर्जनों ग्रामीण बीमार
बदलते मौसम में इमलिया गांव में वायरल बुखार के कारण दर्जनों लोग बीमार हो गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने तुरंत मेडिकल कैंप लगाया और मरीजों का उपचार शुरू किया। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि गंभीर रूप से...
बदलते मौसम में वायरल बुखार के अलावा अन्य बीमारियां लगातार अपने पैर पसारने में लगी हैं। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र टूंडला के गांव इमलिया में वायरल बुखार की चपेट में आने से दर्जनों लोग बीमार हो गए। बुखार की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य अधिकारी हरकत में आए तथा उन्होंने गांव में मेडिकल कैंप लगाकर बुधवार को मरीजों का उपचार शुरू किया। गंभीर रूप से कई बीमार लोगों की जांच भी कराई गई। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र टूंडला के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वीड़ी अग्रवाल सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शिविर लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करना शुरू कर दिया।
बुखार की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या दो दर्जन के लगभग बताई गई जिसमें बच्चे एवं महिलाओं की संख्या अधिक थी। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि गांव में स्थिति सामान्य है तथा जो लोग गंभीर रूप से बीमार है उनकी डेंगू, मलेरिया के अलावा अन्य बीमारियों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि गांव में बुखार के अलावा पेट-सिर दर्द, सर्दी जुकाम के साथ शरीर में दर्द की शिकायत वाले मरीज भी अधिक थे जिनका तत्काल उपचार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।