Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsViolent Incident in Tundla Former Village Head Faces Threats and Vandalism
अभद्रता करने वालों की गिरफ्तारी की मांग
Firozabad News - टूंडला में 21 दिसम्बर को पूर्व प्रधान हुसैन के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता की। हुसैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें आरोपियों ने उसके घर का गेट तोड़ने और गालियां देने की कोशिश की। इसके अलावा, उसकी...
Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 7 Jan 2025 01:53 AM
टूंडला में विगत 21 दिसम्बर को नगला मस्जिद लाइनपार निवासी पूर्व प्रधान हुसैन पुत्र कमरूददीन के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। हुसैन ने थाने में साहजिब अंसारी उर्फ रासू पुत्र सलीम अंसारी, इरफान पुत्र सलीम निवासीगण नगला मस्जिद के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखाई थी। दोनों युवक उसके घर आए और मकान का गेट तोडने का प्रयास किया और गालियां दी। इसके साथ ही उसकी गाड़ी जो बाहर खड़ी थी उसका शीशा तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। अभी तक पुलिस ने एक भी आरोपी को पकड़ा नहीं हैं। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग थाना प्रभारी से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।