Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादViolent Dispute Over Potato Crop in Tundla Gunfire and Assault Reported

जबरन आलू फसल जोती, रोकने पर मारपीट

टूंडला में आलू की फसल जोतने को लेकर खेत मालिक और उसके भाई पर जानलेवा हमला हुआ। जब खेत मालिक ने फसल जोतने से रोका, तो आरोपियों ने तमंचे से फायरिंग की और मारपीट की। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 6 Nov 2024 11:37 PM
share Share

टूंडला। थानान्तर्गत जोर-जबरदस्ती से आलू की फसल जोत रहे लोगों को जब खेत स्वामी ने टोका तो खेत स्वामी ने खेत मालिक एवं उसके भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि तमंचे से फायर कर जान से मारने का प्रयास भी किया। पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट थाने में लिखाई गयी है। अशोक कुमार पुत्र सीताराम निवासी टूंडली ने कहा है कि वह अपने गांव टीकरी से घर आ रहा था। मार्ग में उसका खेत है। इसमें आलू की फसल बो रखी है। जब वह खेत के पास गया तो देखा कि श्रीनाथ, रवी उर्फ रवीन्द्र पुत्रगण श्रीनाथ, शीलू निवासीगण नगला तेजपाल आलू की फसल को ट्रैक्टर से जोत रहे थे।

जब उसने फसल को जोतने से मना किया तो रवींद्र ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। अन्य लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जब भाई बीच-बचाव करने आया तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की। जाते-जाते हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें