करब रखने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
Firozabad News - शिकोहाबाद के एमा लखनई में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराया और शांतिभंग में आरोपियों का चालान किया। विवाद...
शिकोहाबाद थाना नसीरपुर के एमा लखनई में करब को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट की घटना में 3 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का पुलिस ने मेडिकल कराया है। पुलिस ने शांतिभंग में आरोपियों का चालान कर दिया। सोमवार को गांव एमा लखनई में गांव के एक व्यक्ति ने दूसरे की जमीन पर करब रख दी। जमीन के स्वामी ने अपनी जमीन से करब हटाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। मामला गाली गलौज से शुरू होकर मारपीट में बदल गया। दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट की घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया। घायल हुए लोगों में रामनरेश पुत्र रक्षपाल, उर्मिला देवी पत्नी रामकिशन, गुड्डी देवी पत्नी रामनरेश हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।