मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े
Firozabad News - शिकोहाबाद में सुभाष तिराहा के पास मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। मारपीट की घटना से अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान...
शिकोहाबाद। सुभाष तिराहा के पास मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया। रविवार की दोपहर में सुभाष तिराहा स्थित एक पब्ब्जी सेंटर पर दो पक्षों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान गाली गलौज होने लगी। देखते ही देखते दो पक्ष आपने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। मारपीट की घटना से सुभाष तिराहा पर अफ़रा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मारपीट की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर थाने आई। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि बालक आपस में झगड़ा हो गया था। शांतिभंग में चालान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।