शादी में जा रहे दो लोगों पर ग्रामीणों ने किया हमला
शिकोहाबाद में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो लोगों पर तीन लोगों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित यशपाल और उसके भाई सोनेलाल गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू...
शिकोहाबाद शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो लोगों पर गांव के तीन लोगों ने धरदार हथियार, लाठी डंडे से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यशपाल पुत्र राकेश कुमार निवासी खितौली थाना नसीरपुर 16 नवम्बर की शाम अपने भाई की शादी समारोह में लोगों को निमंत्रण देने के लिए जा रहा था। रास्ते में जगदेव पुत्र वीरभान पीड़ित के साथ गाली देने लगा। जब यशपाल ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। इस दौरान बीच बचाव में आए पीड़ित के बड़े भाई सोनेलाल आए तो आशीष, अंकित पुत्रगण रामेश्वर आदि ने मिलकर बडे भाई पर धारधार हथियार व तमंचे की बट, लाठी डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। मारपीट की घटना के सोनेलाल गंभीर रूप से व यशपाल मामूली रूप से घायल हो गए। भीड़ आने पर तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।