Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादViolent Attack at Shikohabad Wedding Two Injured by Armed Villagers

शादी में जा रहे दो लोगों पर ग्रामीणों ने किया हमला

शिकोहाबाद में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो लोगों पर तीन लोगों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित यशपाल और उसके भाई सोनेलाल गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 19 Nov 2024 05:07 PM
share Share

शिकोहाबाद शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो लोगों पर गांव के तीन लोगों ने धरदार हथियार, लाठी डंडे से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यशपाल पुत्र राकेश कुमार निवासी खितौली थाना नसीरपुर 16 नवम्बर की शाम अपने भाई की शादी समारोह में लोगों को निमंत्रण देने के लिए जा रहा था। रास्ते में जगदेव पुत्र वीरभान पीड़ित के साथ गाली देने लगा। जब यशपाल ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। इस दौरान बीच बचाव में आए पीड़ित के बड़े भाई सोनेलाल आए तो आशीष, अंकित पुत्रगण रामेश्वर आदि ने मिलकर बडे भाई पर धारधार हथियार व तमंचे की बट, लाठी डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। मारपीट की घटना के सोनेलाल गंभीर रूप से व यशपाल मामूली रूप से घायल हो गए। भीड़ आने पर तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें