Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsViolence Erupts at Holi Celebration Youth Attacked Over DJ Dispute

डीजे पर डांस करते युवाओं पर बरसाईं लाठियां

Firozabad News - होली के त्योहार पर युवाओं ने डीजे लगवाया था, जिस पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान, नशे में धुत दबंगों ने डीजे बंद कर दिया और गाली गलौज की। विरोध करने पर युवकों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। घायलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 17 March 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
डीजे पर डांस करते युवाओं पर बरसाईं लाठियां

होली के त्योहार को लेकर युवाओं द्वारा डीजे लगवाया था। उस पर युवा डांस करने में मग्न थे तभी दबंगों ने नशे में आकर डीजे बंद कराया और गाली गलौज करते रहे। विरोध पर दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की और धमकी देकर भाग गए। मामला नारखी थाने के गांव मरसलगंज का है। उदयवीर सिंह पुत्र माता प्रसाद ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह और उसका भाई मान सिंह, चाचा राकेश होली को लेकर डीजे पर डांस कर रहे थे। होली को लेकर गांव में खुशी मनाई जा रही थी। इसी बीच गांव के प्रेम पाल पुत्र महावीर सिंह, दिलीप पुत्र प्रेमपाल, बबलू पुत्र वासुदेव, नीतेश पुत्र बबलू ने आगर शराब के नशे में आए और डीजे को बंद कर दिया। बोले इसको नहीं चलने दिया जाएगा।

आरोपियों द्वारा गाली गलौज की जाने लगी। जब गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने लाठी डंडे लाकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। घायलों को चिकित्सक के पास ले गए और उपचार कराया। अब आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर थाने गए तो बुरा होगा। आरोपी लगातार युवकों के पैरों में लाठियां मारते रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें