पाढम एवं दिहुली फीडर की विद्युत लाइन का विस्तार रोका
Firozabad News - जसराना क्षेत्र में दिहुली और पाढम फीडर पर विद्युतीकरण कार्य चल रहा है। शुक्रवार को बिठवारा गांव के ग्रामीणों ने विरोध करते हुए चक रोड पर कार्य रुकवा दिया। विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध...
जसराना। जसराना क्षेत्र में दिहुली फीडर एवं पाढम फीडर पर गांव-गांव विद्युतीकरण लाइन बिछाने कार्य किया जा रहा है। पाढम एवं दिहुली फीडर के विद्युत लाइन को विस्तार दिया जा रहा है। शुक्रवार को गांव बिठवारा के ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए चक रोड पर लाइन रुकवा दी। गांवों की और सिंचाई करने वाले किसानों की लाइन को अलग-अलग करने के लिए नई और पुरानी लाइनों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। कार्य शुरू होते ही विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
पाढम फीडर के कई गांवों में कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को बिठवारा गांव के दर्जनों लोगों ने महिलाओं साथ पहुंचकर चक रोड पर विद्युत लाइन के कार्य को रुकवा दिया। अधिशासी अभियंता राहुल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से बात कर विद्युत लाइन पर कार्य शुरू कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।