Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादVillagers in Rasoolabad Troubled by Strongmen Tying Animals on Roads

रास्ते में पशु बांध रहे दबंग, एसडीएम से की शिकायत

गांव रसूलाबाद के ग्रामीण परेशान हैं क्योंकि दबंग अपने पशुओं को मुख्य गली में बांध रहे हैं। इससे आने-जाने में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की है और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 25 Sep 2024 12:28 AM
share Share

टूंडला। थाना नगला सिंघी के गांव रसूलाबाद के ग्रामीण परेशान हैं। गांव के ही दबंग रास्ते में अपने पशुओं को बांध रहे हैं। पशुओं के यहां पर बांधे जाने से आवागमन करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत एसडीएम टूंडला से की गयी है। गांव में ही रहने वाले संतोष कुमार ने उप जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गांव की मुख्य गली में ग्रामीणों को निकलने में परेशानी हो रही है। गांव में ही रहने वाले दो लोगों पर अपने जानवरों को दबंगई के बल पर गली में बांधने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब उनसे मना करते हैं तो वह गाली गलौज करने लगते हैं। गलियों की दशा खराब है। इस स्थिति में जानवरों द्वारा गली में गंदगी भी काफी अधिक होती है। ग्रामीणों ने दबंगो के पशुओं को रास्ते में बांधने से रोकने तथा रास्ते को मुक्त कराने की मांग की है। मांग करने वालों में ओसपाल सिंह, अशोक कुमार, ब्रजेश कुमार, सुनहरी लाल, नाहर सिंह, लालता प्रसाद, गिरीश चंद्र एवं राहुल प्रमुख हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें