जर्जर हुआ स्कूल भवन, तीन किमी दूर जाते बच्चे
फिरोजाबाद के ग्राम पंचायत धीरपुरा के मौजा घुरुकुआ में स्कूल भवन निर्माण और बंद स्कूल को चालू कराने की मांग के लिए ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जर्जर स्कूल भवन के कारण बच्चों को तीन...
फिरोजाबाद ग्राम पंचायत धीरपुरा के मौजा घुरुकुआ में स्कूल भवन का निर्माण कराने एवं बंद स्कूल को चालू कराने की मांग को लेकर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल के बैनर तले ग्रामीणों ने मुख्यालय पर मांग उठाई। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल (निषाद पार्टी) के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास वर्मा के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीणों के साथ पार्टी समर्थक शनिवार की सुबह जिला मुख्यालय पहुंचें। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी अरविंद शुक्ला को सौंपते हुए कहा कि ग्राम पंचायत धीरपुरा के मौजा घुरकुआ में बच्चों की पढ़ाई के लिए ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल भवन काफी जर्जर हालत में होने के कारण स्कूल का संचालन भी बंद है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी छात्र-छात्राओं को हो रही है। बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए तीन किमी पैदल जाना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि निर्धन तबके के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। जिला प्रशासन से जर्जर स्कूल भवन को बनवाने एवं स्कूल का संचालन शुरू कराने की मांग की। मांग करने वालों में वीरेंद्र सिंह, राम सिंह, राजवीर सिंह, किशनलाल, राजेंद्र सिंह सहित काफी ग्रामीण शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।