नीट में वैष्णवी ने 632 अंक पाकर किया नाम रोशन
Firozabad News - नीट 2020 की परीक्षा में झा क्लासेज की छात्रा वैष्णवी शर्मा ने 720 में 632 अंक पाकर जनपद का नाम रोशन किया है। संस्थान के कुल 7 विद्यार्थियों ने नीट...
नीट 2020 में झा क्लासेज की छात्रा वैष्णवी शर्मा ने 720 में 632 अंक पाकर जनपद का नाम रोशन किया है। संस्थान के कुल 7 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
झा क्लासेस के डायरेक्टर शिव शंकर झा ने बताया कि तिलक नगर निवासी विजय शर्मा एवं संहिता गर्ग की पुत्री एक वर्षीय टारगेट कोर्स की छात्रा वैष्णवी शर्मा ने नीट 2020 में 632 अंक हासिल किए हैं। उन्होंने जनरल एआईआर 7992 तथा वेटरिनरी में पूरे प्रदेश में 13वी रैंक प्राप्त की है। मकनपुर निवासी नीरज चौहान के पुत्री नैंसी चौहान ने 593 अंक तथा हर्षित ने 590 अंक प्राप्त किए हैं। संस्थान के 7 छात्रों ने नीट में सफलता हासिल की है। संस्थान के डायरेक्टर ने सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी। वहीं दूसरी ओर अर्शी शाहिद पुत्री शाहिद अंसारी ने मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट नीट में 9319 रैंक हासिल की है। हाईस्कूल की परीक्षा फारूक ए आजम गर्ल्स इंटर कॉलेज और इंटर की परीक्षा महात्मा गांधी गर्ल्स कॉलेज से पास की थी।
फोटो कैप्शन-15-- नीट में 632 अंक पाकर सफलता प्राप्त करने वाली वैष्णवी शर्मा को बधाई देते झा क्लासेस संस्थान के डायरेक्टर शिव शंकर झा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।