Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsUttar Pradesh Government Acquires Land for Industrial Hub Amid Protests by Lawyers

सर्किल रेट प्रकरण को लेकर रजिस्ट्री कार्य रहा ठप रहा

Firozabad News - उत्तर प्रदेश सरकार नसीरपुर क्षेत्र में इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण कर रही है। शिकोहाबाद बार के वकीलों ने 50 बीघा जमीन की पुरानी सर्किल रेट से अधिग्रहण का विरोध करते हुए बैनामा रजिस्ट्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 21 Nov 2024 05:18 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के सहारे नसीरपुर क्षेत्र में जमीन अधिग्रहित की जा रही है। शिकोहाबाद बार के वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार यादव व उनके परिवार की 50 बीघा बेशकीमती जमीन पुरानी सर्किल रेट से अधिग्रहीत की जा रही है। जबकि पास के गाँवों में सर्किल रेट कई गुना अधिक है। इसी मामले को लेकर गुरूवार को दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने बैनामा की रजिस्ट्री कार्य व राजस्व न्यायालय का बहिष्कार किया।

अधिवक्ताओं के आन्दोलन को समाप्त कराने के लिए एसडीएम अंकित कुमार ने वार्ता के लिए वकीलों को बुलाया। बार के अध्यक्ष हरिओम यादव की अध्यक्षता में एसडीएम से वार्ता हुई लेकिन वार्ता असफल रही। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर नसीरपुर क्षेत्र में सर्किल रेट बढाने की मांग की। अधिवक्ताओं ने जनपद की सभी तहसील बार व जिला सिविल बार व जिला रेवेन्यू बार से समर्थन की मांग की है। उम्मेद बाबू महासचिव, अखिलेश, विनय, कुलदीप, गोरव, अनुज, गिर्राज, अशोक यादव, प्रवीण यादव एडवोकेट, केपी सिंह, ब्रजेश चन्द्र, सुभाष चंद्र, राजेश यादव, श्यामबाबू यादव, दिनेश सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें