Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादUPSIDC Process Initiated in Jasrana Land Marked for Industrial Development

जसराना में यूपीएसआईडीसी के लिए जमीन चिह्नित

फिरोजाबाद के जसराना में यूपीएसआईडीसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां दो गांवों की भूमि, देवा और पृथ्वी सिंह चिढ़रई, का चयन किया गया है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर अधिकारियों को शीघ्रता से कार्य करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 11 Oct 2024 12:13 AM
share Share

फिरोजाबाद। जसराना में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जसराना में इसके लिए दो गांवों की जमीन का चिन्हांकन किया गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधकारी ने यहां का निरीक्षण किया। यूपीएसआईडीसी के लिए जसराना में जमीन की तलाश प्रशासन द्वारा की जा रही थी। इसके लिए देवा एवं पृथ्वी सिंह चिढ़रई में भूमि चयनित हुई है। गुरुवार को इस जमीन का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने जमीन को देखा। देवा गांव में कुल 15.644 हैक्टेअर भूमि का चयन इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हुआ है। यह स्थल अवागढ़ मुस्तफाबाद मार्ग से ग्राम देवा को जाने वाली पक्की सड़क पर स्थित है, जबकि चिढ़रई पृथ्वीसिंह गांव में यूपीएसआईडीसी के लिए 13.709 हैक्टेअर जमीन को चिन्हित किया है। भूमि करारा मजरें कोडरा ग्राम की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से जुड़ी है।

नक्शे एवं जमीन को देखे के बाद में डीएम ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जमीन को लेकर कार्य शीघ्रता से कराया जाए। भूमि से संबंधित कोई भी विवाद नहीं रहना चाहिए। अगर है तो उसका भी समाधान कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने दोनो गांव के ग्राम प्रधानों से भी इस संबंध में बात की। दोनो ग्राम प्रधान औद्योगिक स्थापना की योजना से काफी उत्साहित हैं। डीएम ने कहा कि यूपीएसआईडीसी की स्थापना से गांव का विकास सुनिश्चित तो होगा ही, साथ ही गांव के लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। एसडीएम शिव ध्यान पांडे के साथ ग्रामीण भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें