Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsUP Board Implements Strict Measures for Cheating-Free High School and Intermediate Exams

यूपी बोर्ड: परीक्षार्थियों को केंद्रों पर अपार आईडी से मिलेगा प्रवेश

Firozabad News - माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए नए नियम लागू किए हैं। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार और पैन कार्ड दिखाना होगा। परीक्षा 24 फरवरी से शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 12 Jan 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नकलविहीन कराने की तैयारी की जा रही है। इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अपार आईडी एवं पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड एवं पैन कार्ड भी दिखाना होगा, तभी उन्हें परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिल सकेगा। यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगीं। बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाएं भिजवाना शुरू कर दी हैं। वहीं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाओं के बाद प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र स्कूलों के साथ-साथ विभाग की वेबसाइट पर भी जारी किए जाएंगे, जहां से परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकेंगे। यह व्यवस्था सिर्फ संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए ही होगी। प्राइवेट परीक्षार्थियों को यह सुविधा नहीं मिल सकेगी, उन्हें प्रवेश पत्र उसी कालेज से मिलेगा जहां से उन्होंने बोर्ड परीक्षा फार्म भरा होगा। इसको देखते हुए यूपी बोर्ड और जिला एवं पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है। प्रत्येक केंद्र के एक कक्ष में दो-दो सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकार्डर लगाए हैं।

डीआईओएस एवं माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक कार्यालय में बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए इस बार सख्त कदम उठाए गए हैं। प्रवेश द्वार पर सख्ती रहेगी। वहीं इस बार सिर्फ प्रवेश पत्र दिखाकर परीक्षार्थियों को केंद्रों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें