काली पट्टी बांध किया उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
Firozabad News - यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सोमवार को चार केंद्रों पर सख्त पहरे में किया गया। परीक्षकों ने लंबित मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर 69,898 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच...

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सोमवार को चार केंद्रों पर सख्त पहरे में किया गया। परीक्षकों ने लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद काली पट्टी बांधकर हाईस्कूल की 28,476 और इंटरमीडिएट की 41,422 उत्तरपुस्तिकाएं जांची गईं। जबकि 866 परीक्षक अनुपस्थित रहे। डीआईओएस ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी।
एमजी गर्ल्स इंटर कॉलेज, छोटेलाल इंटर कॉलेज, शिकोहाबाद के पाली इंटर कॉलेज और बीडीएम इंटर कॉलेज में सुबह नौ बजे परीक्षक पहुंच गए। सुबह 9.30 बजे परीक्षकों ने लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद दस बजे से काली पट्टी बांधकर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया। पहले दिन शाम पांच बजे तक 1228 परीक्षकों ने 69,898 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। डीआईओएस धीरेंद्र कुमार ने मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण किया। सभी परीक्षकों को उत्तरपुस्तिकाएं जांचने के निर्देश दिए, अन्यथा नए नियमों के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।