खुद को एमबीबीएस बताती स्टाफ नर्स दे रही उपचार
फिरोजाबाद के फरिहा कस्बे में गैर पंजीकृत क्लीनिक तेजी से फैल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से एक स्टाफ नर्स अपने आपको एमबीबीएस बताकर क्लीनिक चला रही है। आसपास के गांवों में झोलाछाप डॉक्टर भी...
फिरोजाबाद। कस्बा फरिहा के अलावा आसपास के क्षेत्र में गैर पंजीकृत क्लीनिकों का जाल लगातार फैलता जा रहा है। जानकारी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग इन पर लगाम कसने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। कस्बा में एक स्टाफ नर्स अपने आपको एमबीबीएस बातकर खुलेआम क्लीनिक का संचालन कर रही है। मुख्य मार्ग पर होने के बावजूद स्वास्थ्य अधिकारी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। कसबा के मुख्य मार्ग पर संचालित होने वाले इस क्लीनिक का संचालन स्टाफ नर्स कर रही है जो इस समय मेडिकल कॉलेज में संविदा के कर्मचारी बताई जाती है। क्लीनिक का अधिकांश लोग स्टाफ नर्स के परिवारीजन ही संचालित करते हैं। नगर के समीपवर्ती गणपुरा, सूरजपुरा, थाने के आसपास, नगला कांस,बरथरा, केशपुरा, मीतपुरा, रखावली आदि गांव में झोलाछाप पूरी तरह सक्रिय हैं। सुबह होते ही झोलाछाप अपने क्लीनिक पर बैठने से पहले साइकिल अथवा मोटरसाइकिल द्वारा गांव-गांव जाकर मरीजों को तरह-तरह से इलाज के लिए लुभाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।