रेल कर्मियों ने बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति
टूंडला के मैकेनिकल शाखा कार्यालय में कॉमर्शियल विभाग की बैठक में यूनियन चुनाव के लिए प्रचार किया गया। कर्मचारियों ने एनसीआरएमयू को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। बैठक में नये सदस्यों का स्वागत...
टूंडला। टूंडला के मैकेनिकल शाखा कार्यालय मे कॉमर्शियल विभाग की बैठक में यूनियन के चुनाव को लेकर प्रचार किया गया। इस मौके पर रेल कर्मचारियों ने यूनियन के जिंदाबाद के नारे भी लगाये। बैठक में चार दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर मंथन किया। बैठक में कामर्शियल विभाग के समस्त कर्मचारियो से आग्रह किया गया कि वे एनसीआरएमयू को भारी मतो के साथ विजयी बनाये। कर्मचारियो से संबंधित सभी समस्याओ का निवारण प्राथमिकता के आधार पर कराने का आश्वासन दिया। जय किशन अजवानी एवं सरदार सिंह शाखा मंत्री ने कहा कि एनसीआरएमयू सदैव कर्मचारी हित मे तत्पर रहती है एनसीआरएमयू किसी भी कर्मचारी के साथ बगैर भेदभाव किए सभी को समान अधिकार दिलाने का कार्य करती रहेगी।
न्यू पेंशन योजना की समाप्ति के लिए होने वाले प्रयासों को रखा। बैठक में मनोज कुमार, अमित पाल सिंह, बीएल मीना, सुनील कुमार, अभिलाष श्रीवास्तव, मन मोहन सिंह, नाहर सिंह मीना, राजेश कुमार, ममता यादव, कौशल्या कुमारी, ममता रानी, अनीता कुमारी, पूनम राठोर, पिंकी, मीना, बृजेश बघेल, पूरन कुमार मीणा, सुमन कुमार, पंकज कुमार, एसएल मीना, आशीष यादव, अशोक कुमार, भोला शंकर, रमेश चन्द्र , अनीश सक्सेना, कमलेश कुमार, अनिल यादव, मो. सलीम, प्रशांत कुमार, भूषण कुमार, पवन कुमार, डेनियल, ओमप्रकाश आदि ने एनसीआरएमयू की सदस्यता ग्रहण की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।