शिकोहाबाद अधिवेशन में जुटेंगे प्रदेश भर से 1000 कर अधिवक्ता
फिरोजाबाद में मैनपुरी संभाग की एसोसिएशन द्वारा 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इसमें 1000 अधिवक्ता भाग लेंगे और आयकर एवं जीएसटी पर चर्चा होगी।...
फिरोजाबाद। मैनपुरी संभाग में शामिल पांच एसोसिएशन की एकीकृत संस्था संभागीय कर अधिवक्ता मंडल के द्वारा उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन शिकोहाबाद के नेहा गेस्ट हाउस में होगा। 24 से 26 जनवरी तक होने वाले अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से 1000 अधिवक्ता प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। प्रांतीय मीडिया कमेटी के को-चेयरमैन कुलदीप मित्तल एडवोकेट ने कहा कि बीते दिनों संभाग की मैनपुरी में संपन्न बैठक में आयोजन पर मंथन किया गया। 24 जनवरी को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। 25 जनवरी को हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति द्वारा अधिवेशन का शुभारंभ किया जाएगा। एक हजार अधिवक्ताओं की मौजूदगी में अधिवेशन में आयकर एवं जीएसटी के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा होगी। तकनीकी सत्र के साथ शंका समाधान सत्र भी होगा। 250 पृष्ठ की स्मारिका का विमोचन किया जाएगा।
वहीं शाम के वक्त रासलीला, भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी, इसमें सदस्य सपत्नीक भाग ले सके हैं। यूपी टैक्स बार एसोसिएशन का प्रांतीय चुनाव भी शाम साढ़े छह बजे से होगा। इसमें एसोसिएशन के प्रतिनिधि वोट से पदाधिकारियों का चयन करेंगे। तीसरे दिन 26 जनवरी को ध्वजारोहण के साथ-साथ नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होगा। संभाग चेयरमैन प्रदीप पाराशर एवं महामंत्री अशोक गुप्ता ने कहा कि फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पहली बार त्रिदिवसीय आयोजन हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।