कक्षा पांचवीं की मान्यता पर 10वीं की हो रही पढ़ाई
Firozabad News - फिरोजाबाद के शिकोहाबाद ब्लॉक में एक स्कूल में कक्षा पांचवीं की मान्यता पर 10वीं तक की पढ़ाई हो रही थी। खंड शिक्षाधिकारी के निरीक्षण पर यह मामला खुला। अमान्य कक्षाओं को बंद करते हुए स्कूल प्रबंधक को...

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद ब्लॉक के भूड़ा भरतरा में कक्षा पांचवीं की मान्यता पर 10वीं तक की पढ़ाई हो रही थी। मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे तो मामला खुला। उन्होंने अमान्य कक्षाओं को बंद कराते हुए स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अभिभावकों से अपने बच्चों को पास के मान्यता प्राप्त और परिषदीय स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए कहा है। शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बिना मान्यता और अमान्य कक्षाओं को बंद कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम रमेश रंजन और बीएसए आशीष कुमार पांडेय लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं। नगर शिक्षाधिकारी और सभी खंड शिक्षाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर स्कूलों की जांच कर रहे हैं। इसी क्रम में शिकोहाबाद खंड शिक्षाधिकारी विजय सिंह भूड़ा भरतरा स्थित भगवान देवी साबरमती विद्या मंदिर स्कूल में जांच करने के लिए पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रबंधक से मान्यता संबंधी अभिलेख दिखाने को कहा। जांच में स्कूल की मान्यता कक्षा पांचवीं तक थी, लेकिन मौके पर कक्षा 10वीं तक की कक्षाएं संचालित मिलीं।
इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी ने प्रबंधक से पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। इसके बाद छह से 10वीं तक के छात्रों की छुट्टी कराते हुए कक्षाओं को बंद कराते हुए प्रबंधक को नोटिस देकर जवाब तलब किया है। खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि कक्षा पांच की मान्यता पर 10वीं तक की कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। अमान्य कक्षाओं को बंद करा दिया है। प्रबंधक द्वारा जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बीएसए को रिपोर्ट भेज दी है।
सिरसागंज में कई अमान्य स्कूल, कार्रवाई नहीं
शिकोहाबाद में अमान्य कक्षाएं संचालत करने वाले स्कूल पर कार्रवाई के बाद सिरसागंज नगर के अंदर ही कई स्कूल ऐसे हैं जो अमान्य कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। शिक्षाधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। मौके पर स्कूलों में जाकर नहीं देखा जा रहा कि जो आठवीं तक के स्कूल हैं वे हाईस्कूल की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं और जिन स्कूलों के पास पांचवी तक की मान्यता है वह आठवीं तक की कक्षाएं शिक्षाधिकारियों की जानकारी के बाद भी संचालित कर रहे हैं। यहां भी अमान्य कक्षाओं को संचालित करने वालों पर कार्रवाई और स्कूलों में चल रहीं कक्षाओं की जांच की मांग लोगों ने उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।