Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTwo Youths Caught for Snatching Purse in Mustafabad India

युवती का पर्स छीन भागे बाइक सवार, भीड़ ने पकड़े

Firozabad News - जसराना के मुस्तफाबाद में एक युवती का पर्स छीनकर भाग रहे दो बाइक सवार युवकों को भीड़ ने पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई की और उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवती ने बताया कि बाइक पर बैठे युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 29 Sep 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on

जसराना। थाना जसराना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में युवती का पर्स छीनकर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों को भीड़ ने पकड़ लिया। भीड़ ने युवकों की पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मुस्तफाबाद निवासी तनु पुत्री उपेंद्र रविवार की सुबह जसराना किसी काम से आई थी। काम करने के बाद जसराना से ऑटो में बैठकर अपने घर मुस्तफाबाद जा रही थी। ऑटो भादऊ के निकट पहुंचा था, इस दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए तथा बाइक पर पीछे बैठे युवक ने युवती का पर्स छीन लिया तथा यहां से भागने लगा। युवती की चीख-पुकार सुन कर स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया, लेकिन उसके पास से पर्स नहीं मिला। आरोपियों ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने पर्स चोरी नहीं किया, बल्कि उन्हें फंसाया जा रहा है, लेकिन भीड़ ने उनकी पिटाई करते हुए मुस्तफाबाद चौकी पर सौंप दिया। इधर थाना अध्यक्ष अंजेश कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें