Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTwo bike riders killed a bike rider

दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत

Firozabad News - मुस्तफाबाद रोड पर शनिवार को दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार लोग घायल हो गए। हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 10 April 2021 05:51 PM
share Share
Follow Us on

मुस्तफाबाद रोड पर शनिवार को दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार लोग घायल हो गए। हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

देवेश कुमार शर्मा 40 पुत्र महादेव प्रसाद शर्मा निवासी पिलखतर जेत थाना एका शनिवार को बाइक से शिकोहाबाद की ओर आ रहा था। तभी दिखतौली गांव के पास स्थित इंदु कॉलेज के सामने शिकोहाबाद की ओर से जाती हुई बाइक से आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घायलों को उठाकर रोड से किनारे किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन भी रोते-बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें