Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTundla SDM Inspects Rain Shelter Addresses Encroachment Issues

रैन बसेरे में मिली कमियां, सफाई करने के निर्देश

Firozabad News - टूंडला में उपजिलाधिकारी गजेंद्रपाल सिंह ने सुभाष चौराहा पुल के नीचे रेन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ कमियों पर नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इसके साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 15 Dec 2024 11:50 PM
share Share
Follow Us on

टूंडला। उपजिलाधिकारी टूंडला गजेंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में सुभाष चौराहा पुल के नीचे बने रेन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। रैन बसेरे में कुछ कमियां मिलने पर नाराजगी जताई। साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए। औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम टूंडला गजेन्द्र पाल सिंह ने सुभाष चौराहा एटा रोड स्टेशन रोड पर नगर में अतिक्रमण को देखा। दुकानदारों के साथ में ठेल, फड़, पथ विक्रेताओं द्वारा रोड पर अपना सामान लगाकर अतिक्रमण कर लेते है। जिस कारण रोड पर जाम की स्थिति बन जाती है। इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने नगर पालिका परिषद टूंडला के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी एवं अतिक्रमण प्रभारी को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। अतिक्रमण प्रभारी अपनी टीम के साथ स्टेशन रोड सब्जी पर पहुंचे एवं सब्जी-फल की ठेल वालो द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को मौके से हटवाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें