Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTruck Collision on Agra-Lucknow Expressway Causes Fire

एक्सप्रेसवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत में लगी आग, दो घायल

Firozabad News - शिकोहाबाद के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह दो ट्रकों की टक्कर हो गई। टक्कर से एक ट्रक में आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। ट्रक में मार्बल पाउडर और मटर लदा था। इस घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 17 Dec 2024 12:13 AM
share Share
Follow Us on

शिकोहाबाद थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार की तड़के सुबह दो ट्रकों में आपस में भिड़ गई। जिससे ट्रक में आग लग गई।सूचना पर पहुँची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया। सोमवार की सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 59.400 पर ट्रक संख्या आरजे 05 जीबी 9372 मार्बल पाउडर लेकर जा रहा था। ट्रक को चालक भगवान सिंह पुत्र मनीराम निवासी कामा जिला भरतपुर राजस्थान चला रहा था। इसी दौरान पीछे से आते हुए ट्रक संख्या आरजे 11 जीसी 6607 ने टक्कर मार दी। दूसरे ट्रक में मटर भरी हुई थी।

ट्रक को रामवीर पुत्र जोरी निवासी कीचकू महुआ खेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान चला रहा था। टक्कर लगने से अचानक से ट्रकों में आग लग गई। आग लगते ही एक्सप्रेस वे पर अफ़रा तफरी मच गई। सूचना पर यूपीडा, थाना नगला खंगर पुलिस मौके पर पहुँच गई। सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पाने की कोशिश की लेकिन उसके बाद एक एक कर तीन गाड़ियों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें