Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादTree Falls on High-Tension Line Disrupts Traffic in Shikohabad

टूटे पेड़ को हटाया तब ग्रामीणों का आवागमन हुआ शुरू

शिकोहाबाद में दाहिनी पुलिया के पास एक पेड़ हाईटेंशन लाइन पर गिर गया, जिससे गांव में आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शिकायत के बाद विद्युत विभाग की टीम ने पेड़ को हटाकर मार्ग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 18 Nov 2024 12:57 AM
share Share

शिकोहाबाद। दाहिनी पुलिया के पास एक पेड़ टूटकर हाईटेंशन लाइन पर गिर पड़ा। जिसके बाद पेड़ की शाखा हाईटेंशन लाइन से होते हुए रोड पर गिर पड़ी जिससे गांव आने जाने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। शिकायत के बाद भी अभी तक पेड़ को नहीं हटाया जा सका है। बाद में सूचना पर पहुँची विद्युत विभाग की टीम ने पेड़ को हटवाकर मार्ग को सुचारू कराया। दो दिन पूर्व किसी तरह से एक पेड़ टूटकर हाईटेंशन लाइन पर गिर पड़ा। पेड़ के हाईटेंशन लाइन पर गिरते ही अफ़रा तफरी मच गई। पेड़ हाईटेंशन लाइन पर गिरने के बाद डाहिनी रोड पर गिर पड़ा। जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। बटेश्वर आदि स्थानों से आने वाले ग्रामीणों को दिक्कतें आ गईं।

रविवार को सूचना पर पहुँचे माधोगंज फीडर के जेई ने हाईटेंशन लाइन पर गिरे पेड़ को हटवाकर मार्ग को साफ कराया। इस बारे में जेई राजीव कुमार ने बताया कि आज सूचना मिली तो तत्काल पेड़ को हटवा दिया है। अब मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें