टूटे पेड़ को हटाया तब ग्रामीणों का आवागमन हुआ शुरू
शिकोहाबाद में दाहिनी पुलिया के पास एक पेड़ हाईटेंशन लाइन पर गिर गया, जिससे गांव में आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शिकायत के बाद विद्युत विभाग की टीम ने पेड़ को हटाकर मार्ग को...
शिकोहाबाद। दाहिनी पुलिया के पास एक पेड़ टूटकर हाईटेंशन लाइन पर गिर पड़ा। जिसके बाद पेड़ की शाखा हाईटेंशन लाइन से होते हुए रोड पर गिर पड़ी जिससे गांव आने जाने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। शिकायत के बाद भी अभी तक पेड़ को नहीं हटाया जा सका है। बाद में सूचना पर पहुँची विद्युत विभाग की टीम ने पेड़ को हटवाकर मार्ग को सुचारू कराया। दो दिन पूर्व किसी तरह से एक पेड़ टूटकर हाईटेंशन लाइन पर गिर पड़ा। पेड़ के हाईटेंशन लाइन पर गिरते ही अफ़रा तफरी मच गई। पेड़ हाईटेंशन लाइन पर गिरने के बाद डाहिनी रोड पर गिर पड़ा। जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। बटेश्वर आदि स्थानों से आने वाले ग्रामीणों को दिक्कतें आ गईं।
रविवार को सूचना पर पहुँचे माधोगंज फीडर के जेई ने हाईटेंशन लाइन पर गिरे पेड़ को हटवाकर मार्ग को साफ कराया। इस बारे में जेई राजीव कुमार ने बताया कि आज सूचना मिली तो तत्काल पेड़ को हटवा दिया है। अब मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।