संध्या बनीं उपायुक्त उद्योग, चार्ज ग्रहण किया
Firozabad News - उत्तर प्रदेश के उद्योग विभाग में उपायुक्त पद पर महिला अधिकारी संध्या का स्थानांतरण फीरोजाबाद में हुआ। उन्होंने सोमवार को चार्ज ग्रहण किया। एमएसएमई विभाग के विशेष सचिव ने 1 जनवरी को आदेश जारी किया।...
जनपद के उद्योग विभाग में उपायुक्त पद पर शासन ने उद्योग निदेशालय में तैनात महिला अधिकारी को उपायुक्त उद्योग फिरोजाबाद के पद पर स्थानांतरण कर दिया और उन्होंने सोमवार को चार्ज ग्रहण कर लिया। बताते चलें कि शासन ने उद्योग निदेशालय कानपुर में उपायुक्त उद्योग के पद पर तैनात संध्या को फिरोजाबाद के उपायुक्त उद्योग पद पर स्थानांतरित कर दिया था। एमएसएमई विभाग के विशेष सचिव डॉ उज्जवल कुमार द्वारा 1 जनवरी को आदेश जारी किया था। जिसमें उद्योग निदेशालय कानपुर में उपायुक्त उद्योग के पद पर तैनात संध्या को जनपद के उपायुक्त उद्योग का प्रभार दिया था।
इधर शासन से आदेश जारी होने पर कानपुर निदेशालय से आई संध्या ने सोमवार को अपना चार्ज ग्रहण कर लिया। वहीं दूसरी ओर जिले में कार्यरत उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार का स्थानांतरण आदेश अभी तक जारी नहीं हुआ। अचानक हुई इस उठापटक को देख दुष्यंत कुमार हैरान रह गए। अब वह शासन से दिशा निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
इनसेट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।