Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTragic Suicide 15-Year-Old Student Hangs Himself After Mother s Scolding in Jasrana

मां ने लगाई डांट तो कक्षा आठ के छात्र ने लगा ली फांसी

Firozabad News - जसराना में एक 15 वर्षीय छात्र विजेंद्र ने अपनी मां की डांट के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र राशन लेने गया था, लेकिन लौटने पर मां ने कम राशन के लिए डांट लगाई। इसके बाद वह घर से बाहर चला गया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 23 Dec 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on

जसराना। छोटे-छोटे बच्चे भी धेर्य खो रहे हैं। जसराना में कक्षा आठ के एक छात्र ने फांसी पर लटक कर जान दे दी। बताया जाता है कि छात्र को उसकी मां ने डांट दिया था, इस पर वह घर से बाहर निकल गया। रात भर परिजन उसे खोजते रहे। सुबह उसका शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला। थाना जसराना क्षेत्र के खेरिया अहमद निवासी विजेंद्र पुत्र विनोद कुमार (15) रविवार को राशन लेने के लिए कोटा डीलर के यहां गया था। बताया जाता है कि वहां से लौटते वक्त विजेंद्र ने कुछ राशन को बेच दिया। जब वह घर पहुंचा तो राशन कम होने पर मां ने उसकी डांट लगा दी। इसके बाद विजेंद्र घर से चला गया। शाम तक जब विजेंद्र नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। रात भर परिजन विजेंद्र को खोजते रहे। विजेंद्र के दोस्तों के साथ रिश्तेदारियों में भी पता किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

सोमवार को सुबह गांव के बाहर पेड़ पर विजेंद्र फांसी पर झूलता मिला। विजेंद्र के शव को देख चीख-पुकार मच गई। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया एक छात्रा ने मां की डांट से आत्महत्या कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें