परीक्षा देकर लौट रहे तीन बाइक सवार छात्रों की मौत
Firozabad News - जनपद में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन परीक्षार्थियों की मौत हो गई। पहली घटना में 17 वर्षीय राहुल की बाइक को अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मारी। दूसरी घटना में बछगांव चौराहे पर तीन छात्रों की बाइक को...

जनपद में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन परीक्षार्थियों की मौत हो गई। हादसे में दो छात्र घायल हो गए। छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया है। एक की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर किया है। मौतों से परिवारों में कोहराम मच गया है। थाना रसूलपुर क्षेत्र के टूटी पुलिया निवासी 17 वर्षीय राहुल पुत्र जाहर सिंह हाई स्कूल का छात्र था। वह मंगलवार प्रातः यूपी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए थाना लाइन पार के मां वैष्णो देवी इंटर कॉलेज रूपसपुर गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। तभी सामने से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइकों पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहा काफी लोग एकत्रित हो गए। सरकारी एंबुलेंस दोनों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद राहुल को मृत घोषित कर दिया। और शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया। दूसरी बाइक पर घायल रिहान को उपचार के लिए भर्ती कर लिया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया। पता चलते ही दोनों के परिजन सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे। जिनमें मृतक राहुल के परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं, दूसरी घटना में थाना नारखी क्षेत्र के बछगांव चौराहे के समीप हाई स्कूल की परीक्षा देकर वापस लौट रहे एक बाइक पर सवार तीन छात्रों को किसी वाहन ने रौंद दिया। इसमें से दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
मंगलवार को सुबह की पाली में हाई स्कूल की विज्ञान की परीक्षा थी। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव कोटकी निवासी पवन कुमार पुत्र होतीलाल, रवकेश पुत्र राधेश्याम और श्रीनगर पचोखरा निवासी टीटू पुत्र अशोक परीक्षा देने के लिए गए थे। परीक्षा देकर वापस तीनों एक बाइक पर लौट रहे थे। तभी थाना नारखी क्षेत्र के बछगांव चौराहे के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में पवन कुमार और रविकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टीटू गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया। वही, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इंस्पेक्टर थाना नारखी मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी की जा रही है।
फोटो----मृतक तीनों छात्रों रवकेश, पवन कुमार और राहुल के फोटो नाम से
फोटो----नारखी 1-----नारखी के बछगांव में हाईस्कूल के छात्रों की बाइक को इस तरह वाहन ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था।
फोटो नारखी 2-----नारखी के बछगांव में दो छात्रों की मौत के बाद हादसे वाले स्थान पर मौजूद लोगों की भीड़ हादसे की जानकारी देती हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।