Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTragic Road Accident in Jasrana Young Man Dies Wife Injured

दो बाइकों की भिड़न्त में पति की मौत, पत्नी गंभीर

Firozabad News - जसराना में मुस्तफाबाद रोड पर एक सड़क दुर्घटना में प्रवीन नामक युवक की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया। थाना पुलिस ने घायल महिला को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 11 Dec 2024 11:48 PM
share Share
Follow Us on

जसराना। थाना जसराना क्षेत्र के मुस्तफाबाद रोड पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। उसकी पत्नी को गंभीर हालत में पुलिस ने हॉस्पिटल भिजवा दिया। गुस्साए लोगों ने मौके पर जाम लगाने का प्रयास किया‌। थाना जसराना क्षेत्र के जाजूमई तिराहे पर दो बाइकों की भिड़ंत में प्रवीन पुत्र सर्वेश निवासी अजबपुर की मढ़ैया थाना बढ़पुरा जनपद इटावा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहीं मृतक प्रवीन की मौके पर मौत होने के बाद थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। वहीं ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने जाम लगाने का प्रयास किया। उसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने ग्रामीणों को समझाया और मामला शांत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें