एक महीने पहले मनाकर लाया था पत्नी बच्चों को
Firozabad News - फिरोजाबाद में एक प्रेम विवाह का दुखद अंत हुआ। पति की शक के कारण पत्नी ने कानपुर में छोटे बेटे को जन्म दिया। एक महीने पहले पति ने पत्नी और बच्चों को हैदराबाद लाया, लेकिन विवाद के चलते पति और पत्नी के...
फिरोजाबाद। सुहागनगरी के युवक के प्रेम विवाह का दुखद अंत हो गया। शक ने दोनों के बीच के प्रेम को पहले खत्म कर दिया फिर ढाई साल के मासूम को पत्नी ने कानपुर में मायके में जन्म दिया। एक महीने पहले किसी तरह ससुरालियों को मनाकर पत्नी और दोनों बच्चों को हैदराबाद ले गया था लेकिन परिवार को नहीं पता था कि इस बार बेटा बहू और उसके मासूम बच्चे की जगह उनके शव लौटकर आएंगे। हैदराबाद के बेगम बाजार में सिराज अली (41) पुत्र लियाकत अली निवासी मोहल्ला कोटला लम्बी गली थाना दक्षिण काम के लिए गया था और एक चूड़ी की दुकान पर काम मिलने पर वहीं पिछले कई सालों से लगातार काम कर रहा था। छह साल पहले का विवाह कानपुर की अहलिया (35) के साथ हुआ था। दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे और परिवार ने दोनों का अरमानों के साथ विवाह कर दिया।
परिवार के लोगों की मानें तो दोनों काफी खुशी हैदराबाद में जीवन गुजार रहे थे। उसकी शादी के एक साल बाद अलीजान हुआ जो अब 5 साल का है। वहीं पिछले करीब तीन सालों से दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। अहलिया अपने मायके कानपुर आ गई और उसने छोटे बेटे एहसन को जन्म दिया जो वर्तमान में ढाई साल का था।
पति अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों को लेकर शक करता था और अहलिया इसका विरोध करती थी। एक महीने पहले ही सिराज अली कानपुर गया और ससुरालियों को किसी तरह मनाया और पत्नी के साथ दोनों बच्चों को लेकर हैदराबाद चला गया। गुरुवार की रात को दोनों के बीच इतना विवाद हुआ कि वह शुक्रवार की सुबह तक चला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।