भाई के लगन टीका पर टेंट लगाते समय करंट से छोटे भाई की मौत
Firozabad News - मक्खनपुर में भाई के लगन टीका समारोह के दौरान टेंट लगाते समय छोटे भाई अर्जुन की करंट लगने से मौत हो गई। परिवार शादी की खुशियों में था, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने मातम छा दिया। परिजन शव को बिना...
थाना मक्खनपुर क्षेत्र में भाई के लगन टीका समारोह में टेंट लगाते समय करंट लगने छोटे भाई की मौत हो गई। शादी वाले परिवार में घटना के बाद कोहराम मच गया। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर ले गए। बिल्टीगढ़ के रघौल निवासी कुंवर सिंह के पुत्र भानु प्रताप का लगन टीका रविवार को आ रहा था। उसकी शादी नवादा निवासी युवती से तय हुई थी। घर में खुशी के साथ लगन की तैयारियां चल रही थी। सभी कोई न कोई काम कर रहे थे। छोटा भाई ऊपर टेंट लगा रहा था। उसी दौरान लोहे का पाइप छत के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार से टच हो गया। जिससे पाइप में हाइटेंशन का करंट प्रवाह हो गया। करंट लगने से अर्जुन अचेत होकर वहीं पर गिर पड़ा। उसके गिरते ही हड़कंप मच गया। उसकी हालत देख परिवारजन घबरा गए।
आनन फानन में परिवार के लोग उसे मेडिकल कालेज सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की पुष्टि होते ही मातम सा छा गया। परिजन हैरत में पड़ गए। वह लोग रोने लगे। चिकित्साकर्मियों ने शव पोस्टमार्टम को रखवाने की बात कही। परिवारीजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।