नींद आने पर स्लीपर बस खड़े कंटेनर में टकराई, तीन की मौत
शिकोहाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक स्लीपर बस के चालक के नींद आने से एक खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस दुर्घटना में 13 वर्षीय बालक समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। बस...
शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 54 पर शुक्रवार तड़के सवा पांच बजे एक दर्दनाक हो गया। अयोध्या से श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन (मथुरा) जा रही एक स्लीपर बस के चालक को नींद का झोंका आ गया, जिसके बाद बस एक खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे में एक बालक समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 12 से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस चालक मनीष पुत्र नानुबाई निवासी बड़साल (गुजरात) 2 नवंबर को गुजरात से 19 यात्रियों को स्लीपर बस से लेकर देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए निकला था। काशी विश्वनाथ और अयोध्या धाम में दर्शन के बाद शुक्रवार को लखनऊ एक्सप्रेसवे के रास्ते सभी श्रद्धालु वृंदावन जा रहे थे।
शुक्रवार तड़के करीब सवा पांच बजे बस थाना नसीरपुर क्षेत्र के किमी संख्या 53 पर पहुंची, तभी बस चालक को नींद का झोंका आ गया। इसके बाद बस बेकाबू होकर एक्सप्रेसवे पर खड़े एक कंटेनर से टकरा गई। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 13 वर्षीय किशोर युग पुत्र मिलन निवासी खड़गपुर जिला सिलवास दमन दादर नगर हवेली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सैफई में इलाज के दौरान राधा बेन (60) पत्नी कांतिभाई और प्रिशा पटेल (02) पुत्री वीरल पटेल की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।