मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत
Firozabad News - शिकोहाबाद में एक महिला अपनी बहन की बेटी को दिल्ली छोड़ने के लिए स्टेशन पर गई थी। टॉयलेट जाने के लिए रेलवे कॉरिडोर को पार करते समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार...
शिकोहाबाद में अपनी बहन की बेटी को लेकर दिल्ली जा रही एक महिला मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। संगीता पत्नी अवनेश कुमार निवासी थाने के पीछे घिरोर जिला मैनपुरी का पति दिल्ली में ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। वह बीमार भी रहती थी। कुछ दिन पूर्व संगीता की बहन की बेटी अंशिका पुत्री संजीव गुप्ता निवासी बरोला दिल्ली भी आई हुई थी। महिला गुरुवार को अपनी दवा लेने के साथ बहन की बेटी को छोड़ने के लिए शिकोहाबाद स्टेशन पर आई थी।
अंशिका को प्लेटफॉर्म पर छोड़कर टॉयलेट लगने पर वह रेलवे कॉरिडोर को क्रॉस कर जा रही थी कि तभी सामने से आती मालगाड़ी की चपेट में आ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।