Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTragic Accident on Agra-Lucknow Expressway Uncle Dies Nephew Injured

सड़क हादसों में चाचा की मौत, भतीजा घायल

Firozabad News - बुधवार रात, दिल्ली से उन्नाव जाते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक वाहन की टक्कर से 19 वर्षीय विमल गौतम की मौत हो गई और भतीजा बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों भाई-भतीजा शादी की तैयारी के लिए गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 20 Feb 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में चाचा की मौत, भतीजा घायल

बुधवार रात दिल्ली से उन्नाव जाते समय सिरसागंज थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वाहन की टक्कर से चाचा की मौत व भतीजा घायल हो गया। घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र की है। उन्नाव के थाना बागड़मऊ के गांव रघुरामपुर निवासी 19 वर्षीय विमल गौतम पुत्र विशंभर गौतम अपने बड़े भाई राजू और भतीजे बृजेश के साथ नोएडा के सेक्टर 56 में रहता था। विमल मिठाई के डिब्बे बनाने का काम करता था, जबकि बृजेश पानी के पाउच की सप्लाई करता था। बुधवार शाम पांच बजे चाचा-भतीजा बाइक से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए गांव जा रहा था। बाइक विमल चला रहा था। रात तीन बजे दोनों सिरसागंज थाना क्षेत्र के 40 किलोमीटर पर पहुंचे। उसी दौरान आगरा की तरफ से जा रहे वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों डिवाइडर से टकरा गए।

हादसे में विमल की मौके पर मौत हो गई, जबकि बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस और घायल को ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां पहुंचे मृतक के भाई राजू ने बताया कि एक मार्च को छोटे भाई मुंशीलाल की शादी है। शादी की तैयारी कराने के लिए दोनों गांव जा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें