Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTragic Accident in Shikohabad Worker Electrocuted Two Injured During Decoration

गेस्ट हाउस में गेट बनाते मजदूर की करंट से मौत, दो गंभीर

Firozabad News - शिकोहाबाद के माधोगंज में एक गेस्ट हाउस में सजावट करते समय लोहे का पोल हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे एक मजदूर की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी श्रमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 1 Feb 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
गेस्ट हाउस में गेट बनाते मजदूर की करंट से मौत, दो गंभीर

शिकोहाबाद के माधोगंज के एक गेस्ट हाउस में सजावट करते समय लोहे का पोल हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे पोल पर कपड़ा लगाने वाले एक मजदूर की करंट से मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सोनू पुत्र रामप्रसाद निवासी शेरकोट जिला बिजनौर अपने 8 अन्य साथियों के साथ ठेकेदार शैलेन्द्र सैनी के बुलाने पर दुर्गा गेस्ट हाउस में सजावट का काम करने आया था। शुक्रवार को सोनू, विपिन, मनोज पुत्र जगदीश निवासी वजीरपुर जागीर थाना शमौहरा बिजनौर, ललित पुत्र कुंवर सिंह, अभिषेक पुत्र रोहताश निवासीगण वजीरपुर जागीर थाना शमौहरा बिजनौर के साथ काम कर रहा था। सभी श्रमिक लोहे के पोल पर कपड़ा बांधकर सजावट कर रहे थे। पोल ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया। उसमें करंट दौड़ गया। मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

सोनू सबसे ऊपर था इसलिए करंट लगते ही उसकी मौत हो गई। जबकि विपिन, मनोज झुलस गए। ललित, अभिषेक को करंट लगने के बाद दूर गिरे जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें