Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTragic Accident in Shikohabad Two Youths Killed in Bike Crash

वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Firozabad News - शिकोहाबाद के नौशहरा में एक वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कुलदीप (35) और पप्पू (55) गांव शरीफपुर के निवासी थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 24 Feb 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

शिकोहाबाद के नौशहरा के पास वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। कुलदीप (35) एवं पप्पू (55) निवासीगण गांव शरीफपुर थाना सकरावा जनपद कन्नौज बाइक से सिरसागंज की ओर जा रहे थे। जब दोनों की बाइक नेशनल हाइवे पर गांव धातरी के पास पहुंची थी कि तभी वाहन ने बाइक सवार की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

हादसे की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि किसी वाहन की टक्कर से एक युवक व अधेड़ की मौत हुई है। वाहन की तलाश की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें