पुलिस की मौजूदगी में लग रहा सुभाष चौराहा पर जाम
टूंडला के सुभाष चौराहे पर दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है। पुलिस मौजूद होने के बावजूद जाम को साफ करने में कोई सक्रियता नहीं दिखाती। ऑटो और प्राइवेट वाहनों के बीच सड़क पर खड़े होने से स्थिति और...
टूंडला। नगर का सुभाष चौराहा दिन भर जाम के झाम में फंसा रहता है। इसके चलते आवागमन करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौराहा पर पुलिस भी तैनात रहती है, लेकिन जाम खुलवाने की तरफ पुलिसकर्मी ध्यान नहीं देते हैं। कहने के लिए सुभाष चौराहा पर हर समय पुलिस पिकेट रहती है। इसके बाद भी वहां पर जाम लगा रहता है। जाम के दौरान पुलिसकर्मी चौराहा पर कुर्सियों पर ही बैठे रहते हैं तथा ऑटो एवं अन्य प्राइवेट वाहन चालक अपने वाहनों को चौराहा पर बीच सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं। इसके कारण यहां पर जाम लग जाता है। पीछे खड़े वाहन हॉर्न पर हॉर्न बजाते रहते हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों का ध्यान चौराहा पर खड़े वाहनों पर नहीं जाता है। शुक्रवार को भी चौराहा पर जाम की स्थिति रही। जाम से एटा से आने वाली बसों को भी फंसना पड़ा। जाम के चलते टूंडला में उतरने वाली सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पर बस खड़ी रहने की भी जगह नहीं रहती है। चौराहा पर तैनात पुलिसकर्मी अगर सक्रियता दिखाएं तो क्षेत्र के लोगों को चौराहा पर लगने वाले जाम से निजात मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।