Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTraffic Diversion Plan for Mahashivratri Festival in Etah

शिवरात्रि को लेकर आज से जिले में वाहन रहेंगे डायवर्ट

Firozabad News - अपर पुलिस अधीक्षक रविशंकर प्रसाद ने महाशिवरात्रि के मद्देनजर 26 फरवरी को जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए रूट डायवर्जन की घोषणा की है। यह डायवर्जन 25 फरवरी सुबह 10 बजे से लागू होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 25 Feb 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
शिवरात्रि को लेकर आज से जिले में वाहन रहेंगे डायवर्ट

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आगामी त्योहार महाशिवरात्रि के मद्देनजर जनपद में सुगम यातायात संचालित करने को 26 फरवरी के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण एवं यातायात निरीक्षक एवं अन्य यातायात पुलिस अधिकारियों द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाए जाने को रूट डायवर्जन किया है। एसपी सिटी ने बताया कि यह रूट डायवर्जन 25 फरवरी से ही सुबह 10 बजे से लागू किया जाएगा जो 26 फरवरी की शाम चार बजे तक लागू रहेगा। आगरा एवं फिरोजाबाद आने वाले वाहन एटा रोड पर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। भारी वाहन टेडी बगिया से होते हुए बाया जलेसर रोड से होते हुए एटा जाएंगे। इटावा फिरोजाबाद से बाया एटा शिकोहाबाद रोड से होते हुए जसराना की ओर आने वाले वाहन घिरोर चौराहा से पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगे। भारी वाहन घिरोर चौराहा से होते हुए मैनपुरी और एटा जाएंगे। एसपी सिटी के अनुसार, भारी वाहन जरौली कट से शहर क्षेत्र में पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगे। इटावा एवं आगरा की तरफ आने जाने वाले भारी वाहन नये बाईपास से होते हुए गुजरेंगे। नालबन्द चौकी से ई-रिक्शा व आटो बाजार की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। क्लब चौराहा से सेन्ट्रल चौरहे की तरफ जाने वाले ई-रिक्शा एवं आटो गाँधी पार्क की तरफ जाएंगे। कोटला चुंगी से गंज मोहल्ला/बाजार की तरफ ई-रिक्शा एवं ऑटो पूर्णत प्रतिबन्धित रहेंगे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें