मिट्टी भराव कर रहे ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत
Firozabad News - थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर में घर के बाहर खड़े युवक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना...
थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर में घर के बाहर खड़े युवक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
घटना गुरुवार को तड़के चार बजे की है। थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर निवासी रामनरेश यादव का 18 वर्षीय पुत्र पवन गुरुवार को तड़के अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी समय मिट्टी का भराव कर रहा ट्रैक्टर मिट्टी लेकर वहां से गुजरा और पवन को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर लगते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। घटना की जानकारी होते ही परिवारजन युवक को अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर घिरोर थाना प्रभारी आदित्य कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजन मौके से भागे चालक पर युवक को जानबूझकर टक्कर मारकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। घिरोर थाना प्रभारी आदित्य कुमार का कहना है घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज होगा। आरोपी ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।